तेलंगाना में है हनुमान जी और उनकी पत्नी सुवर्चला का मंदिर, पाराशर संहिता में भी है हनुमान विवाह की कथा
हनुमानजी और उनकी पत्नी सुवर्चला |
तेलंगाना के खम्मम जिले में है मंदिर :-
खम्मम जिले में स्तिथ हनुमान जी और उनकी पत्नी का मंदिर (इनसेट में प्रतिमा) |
हनुमानजी और उनकी पत्नी सुवर्चला का मंदिर तेलंगाना के खम्मम जिले में है यह एक प्राचीन मंदिर है। यहां हनुमानजी और उनकी पत्नी सुवर्चला की प्रतिमा विराजमान है। यहां की मान्यता है कि जो भी हनुमानजी और उनकी पत्नी के दर्शन करता है, उन भक्तों के वैवाहिक जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और पति-पत्नी के बीच प्रेम बना रहता है।
खम्मम जिला हैदराबाद से करीब 220 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। अत: यहां पहुंचने के लिए हैदराबाद से आवागमन के उचित साधन मिल सकते हैं। हैदराबाद पहुंचने के लिए देश के सभी बड़े शहरों से बस, ट्रेन और हवाई जहाज की सुविधा आसानी से मिल जाती है।
हनुमान जी के विवाह सम्बन्धी पौराणिक कथा :-
हनुमानजी और उनकी पत्नी सुवर्चला |
हनुमानजी और उनकी पत्नी सुवर्चला |
हनुमानजी और उनकी पत्नी सुवर्चला |
हनुमानजी और उनकी पत्नी सुवर्चला |
No comments:
Post a Comment